EXAM; स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा 21 सितम्बर को,मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की सम्पूर्ण जांच की जाएगी

रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टॉफ नर्स के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा रविवार 21 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने स्टाफ नर्स की लिखित भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा के जरिए 225 स्टाफ नर्स पदों की भर्ती की जाएगी।
परीक्षार्थी व्यापम की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के संबंध में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 07712972780 या 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं। 
  उक्त भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों को निर्धारित समय के ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा, जहां मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की सम्पूर्ण जांच की जाएगी। फिर वीक्षकों द्वारा प्रवेश पत्र एवं कोई भी एक पहचान पत्र के सत्यापन जांच की कार्यवाही की जाएगी। परीक्षार्थियों को इंटरनेट से निकाला हुआ मूल प्रवेश पत्र जो साफ-सुथरा हो लाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहनकर आना होगा। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे बाली-झूमका आदि सख्त वर्जित है।साथ ही घड़ी, पर्स, मोबाइल, बेल्ट, जूता-मोजा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हाथ में कड़ी-धागे, कोई भी संचार का साधन, स्कार्फ, टोपी, चश्मा आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश पत्र में किसी परीक्षार्थी का फोटो अगर नहीं आ पाता है तो उसे वर्तमान का दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा। समस्त परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। 




