CM ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर बाल-बाल बचा; इमरजेंसी लैंडिंग कराई, पीठ और पैर में लगी चोट
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर इमरनजेंसी लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों ने बताया कि बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया. एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यहां बहुत तेज बारिश हो रही है और पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया.’ खबर है कि ममता बनर्जी को पीठ और पैर में चोट आई है. उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पीकर बिमान बनर्जी की कहा है कि she is perfectly all right, डॉक्टर जांच कर रहे हैं, बुलेटिन जारी करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता की उड़ान भरेंगी. मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाला है, जिसके लिए ममता बनर्जी रैली कर रही हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में कई सारी हिंसा व बवाल की घटनाएं सामने हुई हैं.
कल सुबह ही कूचबिहार जिले में टीएमसी के ही दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे पहले बीते सोमवार को मुर्शिदाबाद में भी टीएमसी और सीपीआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान बमबारी की भी घटना सामने आई. बता दें कि पंचायत चुनाव में बवाल बढ़ता देख विपक्ष ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.