Travel

RAILWAY;दाधापारा–बिलासपुर और दगोरी–निपानिया के बीच चौथी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति

0 नई लाइनों के निर्माण से रेल नेटवर्क होगा और भी सक्षम, संरक्षित एवं स्मार्ट

बिलासपुर, मुंबई-हावड़ा ट्रंक रूट पर स्थित रायपुर और बिलासपुर के मध्य दो महत्वपूर्ण खंड दाधापारा-बिलासपुर (3.48 किमी) एवं दगोरी-निपानिया (6.86 किमी) में चौथी लाइन के निर्माण हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षमता आवर्धन, परिचालन क्षमता में गुणात्मक वृद्धि तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की रणनीतिक दक्षता को और भी मजबूती मिलेगी।

दगोरी-निपानिया चौथी लाइन परियोजना के लिए 173.33 करोड़ रुपये की राशि तथा दाधापारा-बिलासपुर चौथी लाइन परियोजना के लिए 60.94 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों परियोजनाओं में सिविल, विद्युत/ट्रैक्शन तथा सिग्नल एवं दूरसंचार कार्य शामिल हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने रेल नेटवर्क को सशक्त, संरक्षित एवं भविष्योन्मुखी बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रहा है । रेलवे के इस दूरदर्शी दृष्टिकोण और योजनाबद्ध प्रयासों के परिणामस्वरूप अब चौथी लाइन परियोजनाओं को नई गति और औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो रही है । बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच चौथी लाइन का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल रूट लंबाई के आधे से अधिक हिस्से की सफल कमीशनिंग की जा चुकी है ।

Related Articles

Back to top button