CRIME; जीआरपी ने 11 लाख के ब्राउन शुगर और गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा
रायपुर , राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रायपुर रेलवे पुलिस गांजा और ब्राउन शुगर के साथ दो नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों से 24 किलो गांजा और 92 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है। रायपुर की जीआरपी पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज कर लिया है।
रायपुर जीआरपी को मुखबिर से दोनों तस्करों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद जीआरपी अलर्ट हो गई। दोनों तस्कर जब रायपुर रेलवे स्टेशन पर गांजा और ब्राउन शुगर के साथ पहुंचे, तभी जीआरपी की टीम ने स्टेशन के वीआईपी गेट के पास तस्करों को दबोच लिया।जीआरपी के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले हैं। दोनों तस्कर ओडिशा के गंजाम से ब्राउन शुगर और गांजा लेकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। जीआरपी ने बताया कि तस्करों के पास से 24 किलो गांजा और 92 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है।