कानून व्यवस्था
ELECTION; नक्सलियों की कायराना करतूत, आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज मतदान हुआ. इस दौरान नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिला. मतदान समाप्त होने के बाद बड़े गोबरा से मतदान दल को सुरक्षा बलों के जवान ले जा रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया, जिससे एक जवान शहीद हो गया. मृतक जवान का पार्थिव शरीर मैनपुर अस्पताल लाया गया. वहीं बड़े गोबरा के मतदान दल सुरक्षित है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आईईडी ब्लास्ट के बाद आईटीबीपी जवानों ने रूट बदला. पोलिंग पार्टी को धमतरी के तुमड़ी बहार के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया है. मृतक जवान हेड कॉन्स्टेबल जोगेंद्र सिंह जम्मू काश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं घटना में एक जवान घायल होने की भी खबर सामने आई है.