FESTIVAL;रक्षाबंधन पर भगवान जगन्नाथ को बहनें बांधेंगी 2100 राखियां
रायपुर, उत्तर विधानसभा के विधायक एवं जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार भगवान जगन्नाथ से किस तरह से जुड़ा हुआ है। उन्होने ने कहा कि पूरे ब्रम्हाण्ड में भगवान जगन्नाथ का एक मात्र मंदिर है जहां भाई-बहन के मूर्ति की पूजा की जाती है। इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर परंपरागत रूप से रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाने जगन्नाथ मंदिर में कल 18 अगस्त को विशेष आयोजन रखा गया है। जहां क्षेत्र के समस्त बहनों द्वारा 2100 राखियां भगवान जगन्नाथ को बांधी जायेंगी।
पुरन्दर मिश्रा ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर 18 अगस्त दिन रविवार को गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ को रक्षासूत्र बांधने का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया है। जहां क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों से जुडे़ छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित कर रक्षाबंधन के महत्व को बताने का प्रयास किया जायेगा। वहीं महिला मोर्चा एवं काफी संख्या में बहनों को आमंत्रित किया गया है। जो कल के कार्यक्रम के विशेष आयोजक होंगे एवं इन्ही बहनों द्वारा प्रभू को 2100 राखियां बांधी जायेंगी।