कानून व्यवस्था

FIRE; जंगल में धधकने लगी आग, खतरे में जीव-जंतु

रायपुर, प्रदेश में  गर्मी की दस्तक के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। कोरबा में रविवार की सुबह से जिले के वनमंडल के बालको रेंज के जंगल में भीषण आग धधक रही है। रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल का बड़ा इलाका आग की लपटों से घिरा हुआ है। इससे वन्य जीव खतरे में है!

आग की लपटे तेजी से फैल रही है। आगजनी की इस घटना से बड़ी मात्रा में वनस्पति जलकर खाक हो गया है। आग से छोटे-मोटे पेड़ पौधे जल रहे हैं और पंक्षियों में भगदड़ मची है। जंगल में लगी आग तेजी से फैलती जा रही है। इसके कारण आस- पास के जंगलों में भी आग लगने की संभावना बढ़ गई है। इस आग से पूरा जंगल क्षेत्र धुआं से भर गया है।

जंगल में बूटा कटाई के बाद आवाजाही बढ गयी है! महुआ फूल बीनने के लिए भी लोग जंगल में आग लगा रहे है! इससे तेजी से आग फ़ैल रहा है !रोजाना अब जंगल में आग लग रही है!

Related Articles

Back to top button