Games

Champions Trophy 2025; 4852 वनडे में पहली बार,भारत बनाम न्‍यूजीलैंड मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड

क्रिकेट

नई दिल्‍ली, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड मुकाबले ने क्रिकेट इतिहास में अपनी अलग पहचान बना ली है। इस मैच में एक दुर्लभ रिकॉर्ड बना, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ। बता दें कि भारत ने न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा।

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाने में अहम भूमिका वरुण चक्रवर्ती ने निभाई, जिन्‍होंने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद शमी के बाद एक पारी में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

पलट गया इतिहास

इससे पहले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पांच भारतीय बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। हेनरी ने अपना नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज कराया था क्‍योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बने थे। हेनरी और चक्रवर्ती ने पांच-पांच विकेट लेकर दुर्लभ रिकॉर्ड को अंजाम दिया।

4852 वनडे में पहली बार ऐसा हुआ जब दो गेंदबाजों ने समान रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए। चक्रवर्ती और हेनरी दोनों ने 42 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए, जिससे यह दुर्लभ रिकॉर्ड बना। चकवर्ती ने अपने 10 ओवर का कोटा पूरा किया था जबकि हेनरी ने 8 ओवर डाले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button