कला-साहित्य

PASSES AWAY;राज्य के वरिष्ठ फोटोग्राफर विनय शर्मा का निधन

रायपुर, वरिष्ठ फोटोग्राफर विनय शर्मा का मंगलवार की शाम को शहर के एक निजी अस्पताल में अस्पताल में निधन हो गया। 65 वर्षीय विनय शर्मा निमोनिया से पीड़ित थे और इलाज के लिये शहर के निजी अस्पताल में इलाज  के लिये भर्ती थे। कुछ दिन पूर्व ही विनय शर्मा ने अस्पताल में अपना जन्मदिन मनाया था और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर साझा भी की थी।

वे गैलेक्सी रेजिडेंसी, अमलीडीह रायपुर के निवासी थे अंतिम संस्कार उनके पुत्र के आने के बाद किया जाएगा। विनय शर्मा ने दैनिक देशबन्धु और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। वे पत्रकारिता जगत में अपनी प्रतिबद्धता, सौम्यता और उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे। वे श्रीमती अपराजिता शर्मा के पति, अमित शर्मा एवं अमृता के पिता, तथा प्रसिद्ध उद्घोषक श्री कमल शर्मा के अनुज थे।

Related Articles

Back to top button