HEALTH; अमेरिका में एम्स चिकित्सक के फंगस पर शोध पत्र को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में चिकित्सा संस्थानों में फैलने वाले एक प्रकार के फंगस ‘कैंडीडा ओरिस’ पर प्रस्तुत पत्र को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय सारांश का पुरस्कार दिया गया।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रो. उज्जवला गायकवाड़ को अमेरिका के टेक्सास में आयोजित एसोसिएशन फॉर प्रोफेशनल्स इन इंफेक्शन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (एपिक-24) एनुअल कांफ्रेंस एंड एक्सपोजिशन में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। अमेरिका की 40 वर्ष पुरानी यह संस्था दुनियाभर के माइक्रोबायोलॉजी के विशेषज्ञों को एक साथ लाकर संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने की दिशा में कार्य करती है। ‘कैंडीडा ओरिस’ एक प्रकार का फंगस होता है जिसे डब्ल्यूएचओ द्वारा दुनिया के लिए चुनौतीपूर्ण बताया गया है। इसके दुष्प्रभावों और संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सक और शोधार्थी प्रयासरत हैं।
प्रो. गायकवाड़ एम्स में संक्रमण नियंत्रण अधिकारी भी हैं। उन्हें इस फंगस पर स्वयं के अनुभवों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कांफ्रेंस में दुनियाभर के 30 देशों के 4000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ सारांश का पुरस्कार अध्यक्ष केरोल एम. मेक्ले की ओर से प्रदान किया गया। कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) और अन्य चिकित्सकों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।