कानून व्यवस्था

PNB SCAM; अब भारत की तिहाड़ जेल में सड़ेगा मेहुल चोकसी, गृह मंत्रालय ने उठा लिया बड़ा कदम

नईदिल्ली, गृह मंत्रालय ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर एक अहम कदम उठाया है. मंत्रालय ने किंगडम ऑफ बेल्जियम के कानून मंत्रालय को एक औपचारिक आश्वासन भेजा है, जिसमें बताया गया है कि भारत में चोकसी को सुरक्षित और न्यायसंगत परिस्थितियों में रखा जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, इसी सिलसिले में हाल ही में विदेशी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तिहाड़ जेल पहुंचा था. इस दौरान जेल के विभिन्न बैरक, सुरक्षा इंतजाम, कैदियों के रहने की व्यवस्था और भोजन जैसी सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इससे पहले ब्रिटिश अधिकारियों ने भी तिहाड़ जेल की स्थिति का जायजा लिया था.

गौरतलब है कि तिहाड़ जेल की स्थिति कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय अदालतों में चर्चा का विषय रही है. ब्रिटिश अदालतें बार-बार इस आधार पर प्रत्यर्पण याचिकाओं को खारिज करती रही हैं कि भारतीय जेलों में कैदियों को मानवाधिकार और स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलतीं. ऐसे में भारत सरकार की कोशिश है कि चोकसी के प्रत्यर्पण की राह में आने वाली इन आशंकाओं को दूर किया जाए.

मेहुल चोकसी, जो पीएनबी घोटाले का आरोपी है, लंबे समय से विदेश में रह रहा है और भारत लाने के प्रयास लगातार जारी हैं. अब देखना होगा कि भारत के इन आश्वासनों और तिहाड़ जेल में सुधार की कोशिशों के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया कितनी तेजी पकड़ती है.

Related Articles

Back to top button