ACCIDENT; दो शिक्षिकाओं की मौत, शिक्षकों और छात्रों से भरी वाहन की भीषण टक्कर, 7 शिक्षक गंभीर

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में टीचर्स और स्टूडेंटस से भरी एक विंगर गाड़ी तेज रफ़्तार माजदा से टकरा गई। हादसे में शिक्षक-शिक्षिका और छात्र घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 शिक्षकों को गंभीर चोट आई है, जिनमे से 2 की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर ने सामने जा रही तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक करते हुए जैसे ही सड़क पर आगे बढ़ा सामने से आ रहे माजदा से टकरा गया। टक्कर इतना भीषण था के परखच्चे उड़ गए और शिक्षक व शिक्षिकाएं सड़कों पर दूर-दूर तक फेंका गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, 10 शिक्षक और 2 छात्र विंगर वाहन में सवार होकर कटघोरा से पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार माजदा से शिक्षकों से भरी विंगर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि विंगर के परखच्चे उड़ गये। वहीं, इस हादसे के बाद छात्र और शिक्षकों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस और 112 की टीम को हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्रों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से घायल 7 शिक्षिकों को मेडिकल काॅलेज कोरबा में भर्ती कराया गया हैं। वहीं, 2 शिक्षिकाओं की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद अस्पताल में घायल के परिजनों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों वाहनों के चालक को पकड़ कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।