Life Style

IPHONE 17; सिर चढ़ा आईफोन 17 खरीदने का भूत! सैकड़ों लोगों की लगी भीड़, हालात हुए बेकाबू

नईदिल्ली, भारत में एप्पल के iPhone के दीवानों की कमी नहीं है. देशभर में iPhone 17 सीरीज की आज से बिक्री शुरू हो गई है. एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नए iPhone Air की लोगों में गजब डिमांड है. आईफोन17 खरीदने के लिए लोग बहुत बेताब दिख रहे हैं. आधी रात से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं. मुंबई का जियो सेंटर हो या दिल्ली का साकेत मॉल… हर जगह आईफोन-17 खरीदारों की भीड़ उमड़ी है.

Apple iPhone 17 सीरीज की चाहत रखने वाले पैसे लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई में तो एप्पल स्टोर के बाहर इतनी भीड़ उमड़ी है कि मारा-मारी की भी नौबत आई है. कई ग्राहक तो आपस में ही उलझकर मारा मारी कर रहे हैं. बहरहाल, आईफोन के लिए रात से ही लाइन लगी हुई है. सभी स्टोर खुलने का इंतजार करते दिखे.

दरअसल, iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है. iPhone Air 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है. Pro मॉडल 1,34,900 रुपये और Pro Max 1,49,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है. सभी मॉडल्स में 256GB स्टोरेज बेस है. 48MP कैमरा, A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले मुख्य फीचर्स हैं. प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए थे, लेकिन आज सुबह 8 बजे से स्टोर्स खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. एप्पल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर भी सेल शुरू है.

17 की आज से बिक्री शुरू, स्टोर्स पर रात से ही डटे खरीदार

 एप्पल के आईफोन के दीवानों के लिए आज का दिन खास है. Apple ने अपना iPhone 17 लॉन्च कर दिया है. आज से देश के अलग-अलग स्टोर्स पर यह फोन उपलब्ध है. iPhone 17 सीरीज के फोन खरीदने के लिए लोगों की रात से ही लंबी कतारे हैं. दिल्ली से लेकर मुंबई और पुणे में आईफोन खरीदने के लिए लोग टूट पड़े हैं. मुंबई में तो लोगों में हाथा-पाई की भी खबर है. चलिए जानते हैं 

आईफोन 17 पर बनाए जा रहे हैं सोशल मीडिया पर Memes

आईफोन 17 पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं. कई लोग इसे किडनी से कम्पेयर कर रहे हैं तो कोई अपनी प्रॉपर्टी से. इतना ही नहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे सेम फीचर्स वाला ही आईफोन बता रहे हैं.

रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा शख्स

मुंबई के स्टोर के बाहर ग्राहक अमन चौहान ने कहा, “मैंने iPhone 17PRO Max खरीदा है, एक 256GB का और दूसरा 1TB का है। मैं रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा था और अब मुझे मिल गया है। इसमें नए फ़ीचर हैं। नारंगी रंग नया है…”

अब लोगों को आईफोन 18 का इंतजार..

गौरी शंकर ने आईफोन के बारे में बात करते हुए ANI से कहा, “मैं पिछले कई सालों से आईफोन खरीदता आ रहा हूं. इस बार का अनुभव बहुत शानदार रहा. ये मेरी पहली बार है जब मैं एप्पल स्टोर में आया हूं, और मैं बहुत उत्साहित हूं. अब मैं आईफोन 18 का इंतजार कर रहा हूं.”

iPhone 17 सीरीज प्राइस 

iPhone 17 प्राइस –
256GB: ₹82,900
512GB: ₹1,02,900

iPhone Air-

256GB: ₹1,19,900
512GB: ₹1,39,900
1TB: ₹1,59,900

iPhone 17 Pro
256GB: ₹1,34,900
512GB: ₹1,54,900
1TB: ₹1,74,900

iPhone 17 Pro Max
256GB: ₹1,49,900
512GB: ₹1,69,900
1TB: ₹1,89,900
2TB: ₹2,29,900

Related Articles

Back to top button