IAS Puja Khedkar;बुरा टाइम शुरू, मां हिरासत में, ट्रेनी आईएएस को पूछताछ के लिए बुलाया
पुणे, एजेंसी, ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पुणे पुलिस ने उनकी मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुणे ग्रामीण पुलिस ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को रायगढ़ जिले से डिटेन किया है.
पुणे ग्रामीण पुलिस ने किसान को अपनी लाइसेंसी बंदूक से धमकाने के मामले में IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को अभी सिर्फ हिरासत में लिया है. गिरफ्तारी अभी नही हुई है. पुलिस फिलहाल उन्हें पुणे लेकर आ रही है. पुणे में ही उनसे पूछताछ की जाएगी और उसके बाद पुलिस उन्हे गिरफ्तार कर सकती है.
क्या है पूरा मामला
पूजा खेडकर की मां मनोरम का पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पुणे के किसान को पिस्तौल का डर दिखाकर जमीन बेचने के लिए मजबूर करने का प्रयास करती दिख रही हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुलशी क्षेत्र में यह घटना करीब दो महीने पहले हुई थी, लेकिन उसका वीडियो हाल ही में सामने आया था. वीडियो में पूजा की मां मनोरमा डी. खेडकर को पिस्तौल दिखाकर एक किसान को धमकाते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा था कि मेल बाउंसर्स और महिला गार्ड की एक टीम के साथ मनोरमा खेडकर ने किसानों के साथ तीखी बहस की और इस दौरान उन पर पिस्तौल भी तान दी. उनकी संपत्ति के रिकॉर्ड के अनुसार, खेडकर परिवार के पास पुणे में 25 एकड़ से अधिक जमीन है. उन्होंने पड़ोसी किसानों को अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर करके वहां अपनी जमीन बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर ने इस कोशिश का विरोध किया.
पूजा खेडकर से आज होगी पूछताछ
बता दें कि बीते कुछ दिनों में उठे बड़े विवाद के बाद आईएएस (पीओ) पूजा खेडकर को पुणे कलेक्टरेट से वाशिम कलेक्टरेट में सहायक जिलाधीश के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां उन्होंने 11 जुलाई को कार्यभार संभाला. उधर उन्होंने पुणे के कलेक्टर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इस मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए पूजा खेडकर को नोटिस भेजा गया, जहां उनसे आज पूछताछ की सकती है.