IIFA अवॉर्ड शो में एक-दूसरे से भिड़ी राखी सावंत और सारा अली खान, एक्ट्रेस बोली- तुझे पाप लगेगा
नई दिल्ली, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल जल्द फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाले है। ऐसे में दोनों फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे है। हाल ही में सारा अली खान IIFA 2023 के लिए अबू धाबी पहुंची थी। यहां भी एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और वो भी राखी सावंत के था, जिसका वीडियो खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है।
रेड आउटफिट में सारा और राखी
दुबई के अबू धाबी में तीन दिन तक चले बॉलीवुड इंडस्ट्री का फेमस IIFA अवॉर्ड शो में एक पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था। इसमे सारा अली खान और राखी भी नजर आई। सारा ने जहां रेड लहंगे में सबका दिल जीता तो वहीं राखी ने रेड गाउन में सबके होश उड़ाए। दोनों एक्ट्रेसेज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।
आपस में भिड़ी राखी और सावंत
इसी बीच साराअली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत वॉशरूम में डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो की शुरुआत दोनों की आपसी बहस से होती है। सारा वॉशरूम से निकलती हैं और निकलते ही उनके सामने राखी सावंत आ जाती हैं। सारा पहले तो राखी को घूरती हैं क्योंकि राखी ने भी लगभग सारा की तरह ही कपड़े पहने होते हैं, जिसे देखकर सारा राखी को कहती हैं तुम्हें पाप लगेगा।
राखी सारा की बात सुन हैरान रह जाती हैं। उसके बाद राखी कहती हैं कि लगने दो पाप 5 किलो 10 किलो 50 किलो…इसके बाद राखी कहती हैं कि मैं तुम्हारे सामने डांस भी करूंगी। इसके बाद दोनों सारा की आने वाली फिल्म जरा हटके जरा बचके के गाने ‘बेबी तुझे पाप लगेगा’ पर डांस करती नजर आती हैं।
सारा अली खान की आने वाली फिल्में
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर के साथ मेट्रो इन दिनों, ऐ वतन मेरे वतन में नजर आने वाली है।