कृषि

PADDY; अवैध धान भंडारण पर 14 गोदाम सील, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर मारे गए छापे में 400 बोरी धान जब्त

0 अवैध धान पर मंडी,राजस्व और खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही

रायपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कृषि उपज मंडी, मार्कफेड, राजस्व और खाद्य विभागकी संयुक्त जांच दल द्वारा बुधवार को जिले के ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 14 व्यापारियों के गोदामों को सील किया गया और कुल 2467 क्विंटल धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार 4622 किसानों का 326 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया। वास्तविक किसानों का ही धान खरीदी हो इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्रों में निगरानी किया जा रहा है। 

 संयुक्त दल द्वारा विकासखण्ड सारंगढ़ में औचक निरीक्षण कर राज ट्रेडर्स से 162.80 क्विंटल धान, लक्ष्मी भास्कर ट्रेडर्स भंवरपुर में 60 क्विंटल धान, राधाकृष्णन ट्रेडर्स में 110 क्विंटल धान जप्त कर गोदाम को सील किया गया।विकासखण्ड बरमकेला में श्री राधेश्याम ट्रेडर्स प्रोपाईटर गोपी अग्रवाल का 112 क्विंटल धान, रिद्धि सिद्धि ट्रेडिंग का 116 क्विंटल धान, महेन्द्र अग्रवाल रिसोरा का 112 क्विंटल धान, रमेश अग्रवाल दर्राभाठा का 88 क्विंटल धान, नरेश सिदार सोनबला का 100 क्विंटल धान, अमर विलास पटेल कालाखूंटा 88 क्विंटल धान, चन्दन ट्रेडिंग का 400 क्विंटल धान, महिमा ट्रेडर्स भठली में 70 क्विंटल धान, श्री श्याम ट्रेडर्स भिखमपुरा में 22.40 क्विंटल धान एवं जय भिक्षु ट्रेडर्स सरिया में 32 क्विंटल धान जप्त कर इन सभी गोदाम को सील किया गया है। विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मेसर्स रोहित देवांगन के प्रतिष्ठान में 511क्विंटल धान, गोविन्दवन में श्याम ट्रेडर्स 50 बोरा 20 क्विंटल धान एवं आशीष अग्रवाल 50 बोरा 20 क्विंटल धान, जय ट्रेडर्स पण्ड्रीपानी में 120 क्विंटल धान जप्त किये गए। प्रशासनिक टीम को “देख लेने” की धमकी

इधर सरगुजा के अंबिकापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला प्रशासन की टीम ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर पर छापा मारा है। इस छापेमार कार्रवाई में 400 से अधिक बोरी अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला सीतापुर क्षेत्र का है, जहां भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और अधिवक्ता सुनील गुप्ता के निवास पर आज जिला प्रशासन की टीम ने दबिश दी। प्रशासन को सूचना मिली थी कि बीती रात एक ट्रक के जरिए अवैध रूप से धान का भंडारण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अवैध धान को जब्त किया।

इस कार्रवाई के दौरान सुनील गुप्ता ने कथित तौर पर प्रशासनिक टीम को धमकाते हुए “देख लेने” की बात कही। लेकिन, प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखते हुए अवैध रूप से संग्रहित धान को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए धान की बाजार कीमत 5 लाख रुपये से अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार, सुनील गुप्ता सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के करीबी हैं। फिलहाल, प्रशासन की टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button