कानून व्यवस्था

INCOUNTER ; सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली, अभी भी हो रही फायरिंग

नक्सली

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक और बड़ी मुठभेड़ की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि, पिछले कई घंटों से डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इस आरेशन में डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के बटालियन इलाके में धावा बोल दिया है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों से कई बार मुठभेड़ होने की सूचना है। यह भी कहा जा रहा है कि, इस आपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने वाली है। पुलिस की ओर से भीषण मुठभेड जारी होने की पुष्टि की गई है।

Related Articles

Back to top button