कानून व्यवस्था

CRIME; मजदूर को थाने में ले जाकर पिटवाया…जंगल सफारी में चल रहा है जंगलराज,फिर से चर्चा में सफारी

रायपुर, जंगल सफारी में काम करने वाला श्रमिक सतीश वर्मा सफारी में चल रहे जंगलराज का शिकार हो गया। 8 अक्टूबर को फोटोकापी करने वाले इस श्रमिक की गलती इतनी थी कि कुछ अतिरिक्त पन्ने की फोटोकापी को फाड रहा था, फिर क्या था उस पर जंगल सफारी की गोपनीय जानकारी बाहरी लोगों को देने का आरोप लगा दिया गया। आरोप लगाने वाला और कोई नहीं बल्कि अभी हाल ही में निलंबन से बहाल हुआ कर्मचारी है, उस पर विधानसभा को गलत जानकारी देने का आरोप लगा है।

दिलचस्प बात यह है कि यही कर्मचारी जंगल सफारी के संचालक का दाहिना हाथ है। उसे विभाग में तीन-पांच करने की जानकारी जो है। बहरहाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में बने जंगल सफारी इन दिनों चर्चा में है। यहां वन्य प्राणियों के बेमौत मारे जाने की खबर है बल्कि देखरेख और इलाज के अभाव में एक मादा बाघ भी मर चुका है। जिसे इलाज के लिए बाहर भेजना पडा था । जंगल सफारी के नव निर्मित भवन में आगजनी के बाद अब दैनिक मजदूर को थाने में पिटवाने की चर्चा जोरों पर है।

दरअसल मामला यह है कि जंगल सफारी में विगत 17 वर्षों से कार्य करने वाले कर्मचारी सतीश वर्मा को बिना वजह शक के आधार पर मारा-पिटा गया। इतना ही नहीं उसको पुलिस थाना राखी में लेजाकर खुब पिटवाया गया और अवांछित कागजों पर जबरन हस्ताक्षर भी लिए गए जो सरासर अन्याय है, पुलिस को भी अनावश्यक मारपीट नही करना चाहिये। सतीश वर्मा ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है ताकि भविष्य में किसी निर्दोष कर्मचारी अप्रिय वारदात का शिकार न हो।
जंगल सफारी के संचालक ने अपने ही अधीनस्थ कर्मचारी को जिस तरह से पिटवाया है मानों जातिगत दुशमनी है, इस प्रकार के कृत्य एक अधिकारी को शोभा नही देता। अगर कोई कर्मचारी गलती किया है तो उसकी जांच करें दोषी पाये जाने पर उसे निलंबित करें, या कार्य से पृथक करें किन्तु मारपीट करना या मारपीट करवाना उचित नही है। यह दमनकारी नीति का परिचायक है, जानकार सूत्रों के अनुसार बिना वजह एक कम्प्यूटर आपरेटर को भी कार्यालय से हटाकर जंगल सफारी के बाहर पार्किंग में टिकट काटने के लिये भेज दिया गया है!
बताया गया है कि संंचालक एवं प्रभारी रेंजर विजय पाटिल जुगलबंदी से जंगल सफारी का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है। इस घटना से सफारी के कर्मचारियों में दशशत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button