राजनीति

POLITICS; एफएम कॉलेज कांड पर बीजद का उग्र प्रदर्शन, नेता प्रीतिरंजन घड़ाई को लगी गोली, प्रणब प्रकाश दास घायल

बीजद

भुवनेश्वर, फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज (एफएम कॉलेज) की छात्रा सोम्यश्री बिसी की आत्मदाह की घटना को लेकर बुधवार को राजधानी में बीजू जनता दल (बीजेडी) का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। पीएमजी स्क्वायर पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए, जिसके बाद पुलिस को पानी की बौछार और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। इस झड़प में बीजेडी के वरिष्ठ नेता प्रणब प्रकाश दास और पूर्व मंत्री प्रीतिरंजन घड़ाई (डैनी घड़ाई) घायल हो गए। इधर कांग्रेस ने भी 17 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रीतिरंजन को प्रदर्शन के दौरान गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत कैपिटल अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहीं प्रणब दास को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीजेडी इस घटना को लेकर न्यायिक जांच की मांग कर रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार इस मामले में न्यायिक जांच की घोषणा नहीं करती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोम्यश्री की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे “संस्थागत विश्वासघात” और “पूर्व नियोजित अन्याय” बताते हुए कहा, “यह एक गंभीर अन्याय है, और हम इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।” फिलहाल राजधानी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

बीजद ने ट्रेनें रोकीं, सड़कें की जाम

बालासोर के एफएम कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा सौम्यश्री की मौत से पूरे ओडिशा में व्यापक अशांति फैल गई है. आज, बालासोर जिले में बीजू जनता दल (बीजद) कार्यकर्ताओं द्वारा एफएम कॉलेज की छात्रा सौम्यश्री की दुखद मौत के विरोध में किए गए विरोध प्रदर्शन के कारण वाहनों की आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई है. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर सड़कें जाम कर दीं, जिससे यातायात ठप हो गया.

ओडिशा में सौम्याश्री की दुखद मौत के विरोध में बंद, OSSSC ने 17 जुलाई की परीक्षाएं की स्थगित

कांग्रेस ने एफएम कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री की दुखद मौत के विरोध में बंद का आह्वान किया है, ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत राज्यव्यापी बंद के मद्देनजर 17 जुलाई को होने वाली सेवक, सेविका और जनजातीय भाषा शिक्षक (TLT) पदों की भर्ती परीक्षाएँ स्थगित कर दी हैं। OSSSC की अधिसूचना के अनुसार, परीक्षाओं का पुनर्निर्धारण किया जाएगा और नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से OSSSC की वेबसाइट देखते रहें।गौरतलब है कि 18, 19, 21 और 23 जुलाई की परीक्षाएँ पूर्व सूचना (सं. 1333/OSSSC दिनांक 17 जून, 2025) के अनुसार पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। बंद के दौरान उम्मीदवारों की सुरक्षा और रसद संबंधी चिंताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बीजद ने ट्रेनें रोकीं, सड़कें की जाम

एफएम कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री ने तोडा दम

एफएम कॉलेज की छात्रा सौम्याश्री ने 12 जुलाई को परिसर में खुद को आग लगा ली थी। कथित तौर पर, विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत पर कथित रूप से कार्रवाई न होने के कारण उसने यह कदम उठाया। सौम्याश्री ने सोमवार रात एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया। अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीडिता से अस्पताल में मुलाकात की थी।

Related Articles

Back to top button