NEPAL; नेपाल में तख्ता पलट, बालेन शाह बन सकते हैं अंतरिम प्रधानमंत्री,बैंकों में लूटपाट, संसद से सुप्रीम कोर्ट तक आगजनी

काठमांडू, नेपाल में युवा प्रदर्शनकारियों के उग्र आंदोलन ने सत्ता बदल दी है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. ओली ने काठमांडू भी छोड़ दिया है. नेपाल की सेना ने पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है. सभी सांसदों से इस्तीफा देने को कहा गया है. आर्मी ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हालांकि, हिंसक प्रदर्शन अब भी जारी हैं. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट, बैंकों और जेलों तक को निशाना बनाया है.

नेपाल की संसद, सुप्रीम कोर्ट में आगजनी
सोमवार को राजधानी काठमांडू में हिंसा उस वक्त भड़क गई थी जब पुलिस ने भीड़ पर गोलियां चलाईं. द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फायरिंग में 19 प्रदर्शनकारी (ज्यादातर छात्र) मारे गए और 400 से अधिक घायल हो गए. ताजा घटनाक्रम में मंगलवार को काठमांडू के कालिमाटी इलाके में पुलिस की गोली से दो और युवाओं की मौत हो गई. इस तरह मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 तक पहुंच गया. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन से लेकर नेताओं के आवास तक पर हमला कर दिया. कई दफ्तरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई.
प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की इमारत में भी आग लगा दी. इसके अलावा बैंकों व अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया. स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. राजधानी समेत कई शहरों में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.
भारत ने जारी की एडवाइजरी
नेपाल के हालात पर भारत ने चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि भारतीय नागरिक फिलहाल नेपाल यात्रा स्थगित करें. जो पहले से वहां मौजूद हैं, वे घर से बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन तथा भारतीय दूतावास, काठमांडू की सुरक्षा सलाहों का पालन करें. आपात स्थिति में दूतावास के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
- +977 – 980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल उपलब्ध)
- +977 – 981 032 6134 (व्हाट्सएप कॉल उपलब्ध)
भारत ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और उम्मीद जताई है कि नेपाल जल्द शांति और स्थिरता की राह पर लौटेगा.
नेपाल के कई बैंकों में लूटपाट
हिंसाग्रस्त नेपाल में संसद भवन के बाद सुप्रीम कोर्ट को भी निशाना बनाया गया. स्पेशल एंटी करप्शन कोर्ट पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. नेपाल में कई बैंको में लूटपाट की खबरें है.
आत्मसमर्पण के बाद 3 पुलिसकर्मियों की हत्या
नेपाल की राजधानी में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कोटेश्वर में तैनात तीन पुलिसकर्मियों की प्रदर्शनकारियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. गवाहों के मुताबिक, भीड़ ने पहले पुलिस डिवीजन ऑफिस में आग लगाई, फिर आत्मसमर्पण कर चुके तीन अधिकारियों को सड़क पर घसीटकर पीटा. हथियार डालने के बावजूद उन्हें भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया.
नेपाल में बालेन शाह बन सकते हैं अंतरिम प्रधानमंत्री
नेपाल की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. काठमांडू के मेयर बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं तेज हैं. छात्र आंदोलनों को समर्थन देने और भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाने के कारण बालेन शाह मौजूदा हालात में सबसे मजबूत चेहरे के रूप में उभरे हैं. पूर्व रैपर से नेता बने बालेन शाह 2022 में सोशल मीडिया पर छाए ‘बालेन इफेक्ट’ के कारण चर्चा में आए थे. फरवरी 2024 में उन्होंने अमेरिकी राजदूत से भी मुलाकात की थी. युवाओं में उनकी लोकप्रियता और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की छवि उन्हें मौजूदा संकट के बीच एक सशक्त विकल्प बना रही है.