जिला प्रशासन

MINING;प्रतिबंध के बाद भी अवैध खनन,1400 घनमीटर रेत समेत चैन माउंटेन मशीन जब्त

कार्यवाही

0 अवैध रेत भण्डारण पर खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई

महासमुंद, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु खनिज विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा 23 जून को ग्राम मुड़ियाडीह, तहसील महासमुंद स्थित महानदी क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण की शिकायत पर कार्रवाई की गई। 15 जून से नदी नालों में रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

खनिज अधिकारी के बताया कि जांच के दौरान नदी किनारे लगभग 100 हाईवा (1400 घनमीटर) रेत अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे तत्काल जप्त किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि ग्रामीणों के अनुसार रात्रि के समय उक्त अवैध भंडारण स्थल से रेत भराई का कार्य किया जाता था। अवैध गतिविधि में प्रयुक्त एक चैन माउंटेन मशीन जेसीबी को भी मौके से जब्त किया गया।

खनिज विभाग द्वारा इस प्रकरण में खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर 2 से 5 वर्ष तक की सजा हेतु परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा। पूर्व में भी जिले के समस्त खनिज पट्टेदारों एवं परिवहनकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध अभिवहन पास के किसी भी प्रकार का खनिज उत्खनन, परिवहन अथवा भंडारण दण्डनीय अपराध है। भविष्य में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

प्रदेश में अवैध रेत का कारोबार सत्ता के संरक्षण में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अवैध रेत खनन पर अधिकारी मूकदर्शक बने हैं, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद के बरबसपुर में अवैध रेत खनन की भरमार है, समझ नहीं आया की राजस्थान में हैं कि राजस्थान में हैं, पूरे अवैध रेत खनन का उत्खनन कर शासन और प्रशासन के साथ बेचा जा रहा है, बरबसपुर में ढाई एकड़ नहीं बल्कि सौ एकड़ खेत का रेत का उत्खनन हो रहा है, मैं तीन दिनों से रेत खदानों को देखने गया, तीन दोनों में हमने देखा अवैध रेत उत्खनन पुलिस, माइनिंग विभाग, प्रशासन के सानिध्य में चल रहा, गंगाधर ही शक्तिमान है। अर्थात जिनको रेत खदान में भर्राशाही रोकने की जिम्मेदारी है, वहीं लोग अवैध उत्खनन करवा रहे।

Related Articles

Back to top button