रायपुर, नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। जिसकी तैयारियों को लेकर शहर कांग्रेस ने बड़ी बैठक की। कांग्रेस भवन गांधी मैदान मे आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि वार्डो में जितने योग्य युवा महिलाओं को प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा महिलाओं और अनुभवी नेताओ को भी पार्टी मौका देगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस उत्साह के साथ आपने विधानसभा और लोकसभा मे काम किया है। उसी उत्साह के साथ आपको नगरीय निकाय चुनाव मे कार्य करना है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त किये है। इसके अलावा शहर कांग्रेस कमेटी ने वार्डो मे प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किये है। यह सभी पर्यवेक्षक एवं प्रभारी वार्डो मे जाकर बैठक करेंगे एवं जीतने योग्य दावेदारो का पैनल बनाकर शहर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे अपनी रिपोर्ट देंगे।
इस महत्वपूर्ण बैठक मे धनेंद्र साहू मलकित सिंह गेंदू गिरीश दुबे राजेंद्र तिवारी एजाज ढेबर प्रमोद दुबे सुबोध हरितवाल कन्हैया अग्रवाल अनिता योगेंद्र शर्मा आकाश शर्मा नंदलाल देवांगन स्वरूपचंद जैन ममता राय शिव सिंह ठाकुर दीपक मिश्रा पंकज मिश्रा मदन तालेडा सारिक रईस खान महेंद्र छाबड़ा श्रीकुमार मेनन प्रमोद चौबे सुमीत दास नवीन चंद्राकर दीपा बग्गा जी श्रीनिवास दिनेश ठाकुर बंशी कन्नौजे प्रवीण चंद्राकर पुष्पराज बैद मोहसिन खान आदि उपस्थित थे।