कानून व्यवस्था

MURDER; नशे में धुत बेटे ने टंगिया से मां और पत्नी पर किया हमला, मां की मौत, पत्नी गंभीर, बच्चे को पटककर उतारा मौत के घाट

दुर्ग , छत्तीसगढ के बालोद जिले के गुरुर के  पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम उसरवारा में कल शनिवार को दोपहर तीन से चार बजे के मध्य नशे में धुत एक युवक ने मां, पत्नी सहित दूधमुहे बच्चे पर हमला कर दिया। इस घटना में उसकी की मां व दो माह के बच्चे की मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि युवक भवानी निषाद (30 वर्ष) ग्राम उसरवारा का रहने वाला है।

शनिवार को दोपहर वह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा था। इसके बाद सबको मार डालूंगा करते हुए टंगिया से अपनी पत्नी जागेश्वरी, मां शांति बाई और दो माह के बच्चे वैभव पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उसने अपने दो माह के बच्चे पर वार किया। बीच बचाव के लिए आई पत्नी और मां पर भी हमला कर दिया। घटना में मां और दूधमूहे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसे इलाज के लिए धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रारंभिक पूछताछ में यही बताया रहा है कि वह शराब के नशे में आया और टंगिया उठाकर घर में कहने लगा कि सबको मार डालूंगा।

Related Articles

Back to top button