NAXALITE; पुलिस और नक्सली के बीच फिर मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, 12 बोर के बंदूक भी बरामद
जगदलपुर, बस्तर के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सली के बीच फिर से बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। अबूझमाड़ के गोमागाल के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के शव के साथ ही मौके से 12 बोर बंदूक भी बरामद किए गए हैं। हालाकि अभी तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है।
इधर 30 जनवरी को सुकमा जिले के टेकलगुडेम में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 6 से अधिक माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था। अब इस मामले में माओवादियों कि दक्षिणी सब जोन की कमांडर समता ने पत्र जारी कर दावा किया है, कि उनके मुठभेड़ में केवल दो नक्सली कमांडर मारे गए हैं।
सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकुलगुड़म में हुए नक्सली हमले को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है. इस हमले में कंपनी नंबर दो की सेक्शन कमांडर माड़वी राजे और बटालियन सदस्य माड़वी बोज्जा की मौत हुई है. प्रेस नोट में इसकी जानकारी देते हुए नक्सलियों ने हमले में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर भी जारी की है.
बता दें कि मंगलवार को इसी हमले में तीन जवान शहीद हुए थे और 14 जवान घायल हुए हैं. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के बीजापुर दौरे के बीच नक्सलियों ने यह प्रेस नोट जारी किया है. माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता की ओर से जारी प्रेस नोट में नक्सलियों के बटालियन नंबर एक ने हमले की जिम्मेदारी ली है. साथ ही हमले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CM विष्णुदेव साय और राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा को जिम्मेदार बताया है.