RMC; बूढ़ातालाब में म्यूजिकल फाउंटेन बन्द,एजेंसी को नोटिस जारी, एक अन्य फाउंटेन का मेंटेनेंस जारी

0 नगर घड़ी चौक में एक फाउंटेन कार्यरत
रायपुर, नगर निगम के क्षेत्र में बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में म्यूजिकल फाउंटेन बंद पाया गया, जिसके कारण सम्बंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सम्पादित किये गए गार्डन, तालाब तथा अन्य सौंदर्गीकरण कार्यों की देखभाल तथा देख-रेख हेतु एजेंसी मेसर्स अमित वलेचा को अनुबंधित किया गया है तथा आवश्यकतानुसार स्थलों पर टूट-फुट इत्यादि को समय -समय पर संधारित किया जाता है। बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में म्यूजिकल फाउंटेन बंद पाया गया, जिसके कारण एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है ।
नगर निगम के अफसरों ने बताया किबंद फाउंटेन को जल्द ही संधारित कर लिया जावेगा। नगर घडी चौक गुरू घासीदास टाइम स्क्वायर के समीप दो फाउंटेन स्थापित किये गए हैं. जिसमें से एक फाउंटेन कार्यरत है तथा एक फाउंटेन का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है, जिसे आगामी एक -दो दिवस में संधारित कर लिया जाएगा।



