राजनीति
POLITICS; कांग्रेस प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को जारी किया नोटिस, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब
रायपुर, राज्य में विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से पराजित कांग्रेस में आरोप -प्रत्यारोप के साथ खींचतान कम नहीं हो रहा है।2 पूर्व विधायक पार्टी से नाता तोड चुके है। अब कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला को कांग्रेस ने नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में लिखा है – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम समीक्षा के संदर्भ में आपके द्वारा प्रस्तुत पत्र सार्वजनिक रूप से मीडिया / सोशल मीडिया में प्रसारित करने से पार्टी संगठन की छवि धुमिल हुयी है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।