POLITICS; मंत्री ओपी. चौधरी 13 मार्च को करेंगे हितग्राही आवास हस्तांतरण,गृह निर्माण मंडल के मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ होगा
रायपुर, आवास एवं पर्यावरण एवं वाणिज्यि कर, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी 13 मार्च को प्रातः 11 बजे सेक्टर-30 प्रधानमंत्री आवास परिसर अटल नगर नवा रायपुर में प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना का हितग्राही आवास हस्तांतरण, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के मॉनिटरिंग पोर्टल (डैश बोर्ड) का शुभारंभ और आवासीय योजना अटल विहार योजना गुरूर जिला बालोद का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी करेंगे। विधायक आरंग श्री गुरू खुशवंत साहेब और सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव खपरी श्री सुजीत कुमार घिदौड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
[12/03, 9:37 pm] +91 79873 87078: *सीजीपीएससी की परीक्षाएं यूपीएससी की तर्ज पर करने आयोग गठित*रायपुर, 12 मार्च 2024/छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को संघ लोक सेवा अयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है।
इस संबंध में महानदी भवन मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में गठित आयोग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के साथ ही विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने तथा परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए भी सुझाव देगी।