POLITICS; युवक कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत,बागी प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे प्रचार
रायपुर, रायपुर उत्तर विधानसभा के निर्वाचित युवक कांग्रेस अध्यक्ष पलाश मलहोत्रा के खिलाफ बागी प्रत्याशी अजीत कुकरेजा के समर्थन में काम करने की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा से की है, जिसे जुनेजा ने प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को लिखित में भेजते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ और लोगों के खिलाफ भी नामजद शिकायत मिली है जिसमें एल्डरमेन सुनील भुवाल, गुलाब जंघेल सहित कुछ और नाम आए हैं। प्रदेश कांग्रेस से इनके निष्कासन की मांग की गई है। गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा है और सभी कांग्रेसी पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं ऐसे में कुछ ऐसे तत्वों के बागी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने से निष्ठावान कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी देखा जा रहा है. ज्ञातब्य है कि 17 नवंबर को यहाँ मतदान होगा। यहाँ चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है।