PROTEST;नौकरी की मांग पर एनटीपीसी के भू-विस्थापितों का आमरण अनशन जारी
बिलासपुर, नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर चारपारा के भू-विस्थापित ग्रामीणों को आमरण अनशन कोरबा शहर के तानसेन चौक में जारी है। प्रभावितों ने एनटीपीसी व जिला प्रशासन पर मांग को पूरा करने का भ्रामक और झूठा आश्वासन देने का आरोप आरोप लगाया है, और कहा है कि जब तक मांग पूरा नहीं हो जाती उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्राम चारपारा भू- विस्थापितों में राजन पटेल, घसियाराम केंवट, मथुरा कुमार केंवट, रामायण प्रसाद केंवट, शुभम केंवट ने बताया कि सन 1978 -79 में ग्राम चारपारा की भूमि अधिग्रहित किया था जिसका मुआवजा बाकी है। संपूर्ण जमीन 1000 एकड़ ज्यादा जमीन जमीन है शासन प्रशासन को अंधेरे में रखकर एनटीपीसी प्रबंधक के द्वारा जमीन को अधिग्रहण किया गया है।
प्रबंधन की ओर से जमीन अधिग्रहण एवज में आम सूचना जारी किया गया था जैसे-जैसे प्लांट का विस्तार बढ़ता जाएगा आप लोगों को क्रमिक रूप से रोजगार प्रदान किया जाएगा। 1981 में बिलासपुर कलेक्टर ने प्रत्येक परिवार को अविलंब नौकरी देने के लिए एग्रीमेंट किया गया। ग्राम चारपारा के लिए कुछ लोगों को नौकरी दिया गया है मिसल रिकार्ड वाले को अभी तक आज तक नौकरी नहीं दी गई है। भू -विस्थापितों के धरना प्रदर्शन करने पर महामहिम राज्यपाल ने नियम अनुसार नौकरी देने के लिए आदेश किया है। इसके अनुसार कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कलेक्टर व एसपी को भू- स्थापितों के लिए नौकरी मुआवजा साहट देने की बात कही है। इसके बाद भी भू-विस्थापित अपने अधिकार से वंचित है। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि एनटीपीसी से नौकरी मुआवजा व बसावट की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक आमरण अनशन आंदोलन जारी रखेंगे।