Business

RAILWAY; यात्री ध्यान दें, 138 स्पेशल ट्रेन नियमित पैसेंजर बनकर एक जुलाई से दौड़ेगी

रायपुर,  पश्चिम मध्य रेलवे से होकर चल रही 14 स्पेशल ट्रेनों को एक जुलाई से नियमित ट्रेन नंबर के साथ चलाने की घोषणा बिलासपुर रेलवे जोन ने की है। इसी तरह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 124 स्पेशल ट्रेनों को पैसेंजर व मेमू (नियमित ट्रेन नंबर) बनाकर एक जुलाई से चलेगी।

जिन ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाया जायेगा उनमें प्रमुख रूप से गोंदिया-समनापुर, बिलासपुर-गेवरा रोड,बिलासपुर-रायपुर,रायपुर-बिलासपुर,टिटलागढ़-बिलासपुर,बिलासपुर-टिटलागढ़,इतवारी-छिंदवाड़़ा,रायपुर-इतवारी, रायपुर-टिटलागढ़, रायपुर-कोरबा,जूनागढ़ रोड-रायपुर, रायपुर-डोंगरगढ़, दुर्ग-रायपुर मेमू, बिलासपुर-रायपुर मेमू ट्रेन समेत अन्य शामिल है।

Related Articles

Back to top button