कानून व्यवस्था
MURDER; जमीन विवाद में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या
जमीन विवाद
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है। सूरजपुर जिले में जमीन विवाद के चलते रिश्तेदारों ने पति- पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे बेटे और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।
दरअसल, यह पूरा मामला खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर का है। जहां पर ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है। जमीन विवाद के चले रिश्तेदारों ने एक परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पति- पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।