Business

MARUTI SUZUKI; मारुति सुजुकी ने सर्दियों के लिए शुरू किया खास विंटर कार केयर कैंपेन, फ्री चेकअप समेत कई फायदे

नईदिल्ली, ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है और यह मौसम उत्तर और मध्य भारत के बहुत से राज्य के लोगों के लिए मुसीबतें लेकर आता है। ऐसे में कार चढ़ने वालों को भी बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास विंटर सर्विस कैंपेन शुरू किया है। यह कैंपेन 12 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान ग्राहक अपनी कार का फ्री चेकअप करवा सकते हैं।

क्या कुछ फायदा?

मारुति सुजुकी के विंटर कार केयर ड्राइव में फ्री चेकअप में कई जरूरी चीजें जांची जाएंगी। इसमें कार की लाइटिंग सिस्टम और शीशे की जांच की जाएगी। इसमें हेडलाइट, फॉग लाइट, ब्रेक लाइट और टर्न सिग्नल इंडिकेटर शामिल हैं। साथ ही हीटिंग और वेंटिलेशन सिस्टम की भी जांच होगी। यह देखा जाएगा कि ब्लोअर फैन ठीक से काम कर रहा है या नहीं। डीफॉगर स्विच की भी जांच की जाएगी। एयर फिल्टर या एसी फिल्टर की भी जांच होगी कि वह साफ है या नहीं।

बैटरी चार्जिंग सिस्टम से लेकर बैटरी हेल्थ तक

इसके अलावा कार की बैटरी चार्जिंग सिस्टम और बैटरी की हेल्थ भी जांची जाएगी। कार के टायरों का प्रेशर, व्हील नट टॉर्क, स्पेयर व्हील और टायरों में कोई असामान्य घिसाव या दरारें हैं या नहीं, यह सब चेक किया जाएगा। ब्रेक फ्लूइड और ब्रेक पैडल में किसी भी तरह का लीकेज है या नहीं, इसकी भी जांच होगी। इससे ब्रेक सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

फ्री चेकअप के साथ कॉम्प्लिमेंट्री कार वॉश भी

यह कार केयर ड्राइव ग्राहकों को अपनी कार को सर्दियों के लिए तैयार करने का एक शानदार मौका दे रही है। इस हेल्थ चेकअप के साथ ग्राहकों को एक कॉम्प्लिमेंट्री कार वॉश भी मिलेगा। यह सर्विस 4 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी समय-समय पर ऐसे कैंपेन चलाती रहती है। इस बार सर्दी के मौसम को देखते हुए यह विंटर-स्पेशल कार केयर ड्राइव शुरू की गई है। इसमें ग्राहकों को अपनी कार का 27 पॉइंट का हेल्थ इंस्पेक्शन करवाने के लिए बुलाया जा रहा है। इस कैंपेन के तहत ग्राहक अपने नजदीकी मारुति सुजुकी ऑथराइज्ड डीलर सर्विस वर्कशॉप पर जाकर अपनी कार का फ्री हेल्थ चेकअप करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button