SHOOTOUT; जेल भेजा गया मुख्य आरोपी अमनदीप, चमन प्रकाश को पंजाब से लेकर पहुंची टीम
रायपुर, राजधानी रायपुर के तेलीबांधा शूट आउट मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए अमनदीप वाल्मीकि की एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में अमनदीप ने झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल जेल में बंद विक्रम कुमार द्वारा यहां आकर पिस्टल देना बताया। इसके आधार पर अब पुलिस टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाने की कोशिश में जुट गई है।
इधर पंजाब से पकड़े गए चमन प्रकाश को रायपुर लाया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को तेलीबांधा रिंग रोड स्थित पीआरए कंपनी के सामने फायरिंग के लिए शूटरों को सुपारी की रकम देने वाले चमन प्रकाश को पंजाब से पकड़ाकर गुरूनार को यहां लाया गया है। इसी ने दोनों शूटरों के एकाउंट में एक लाख रुपये जमा किए थे।
अमनदीप ने ही शूटरों को किया था हैंडल
पुलिस के मुताबिक चमन, अमनदीप गैंग के लिए काम करता था। इस मामले में अब तक हरियाणा, पंजाब से चार और तीन आरोपित झारखंड से गिरफ्तार किए गए हैं। अमनदीप वाल्मीकि ने ही शूटरों को हैंडल किया था। पुलिस को उसके बारे में यह पता चला है कि उसका भी बड़ा गैंग हरियाणा समेत नार्थ इंडिया में सक्रिय है। पुलिस ने झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया, जिन युवकों ने यहां फायरिंग किया था, पुलिस उनके पते-ठिकाने तक पहुंच चुकी है, फिलहाल दोनों हाथ नहीं लगे है।