कानून व्यवस्था

CRIME; छेड़छाड़ के आरोप में फंसे विदेशी छात्र की चौथी मंजिल से गिरने से मौत, छात्रों के चौंकाने वाले आरोप

रायपुर, जिले के मंदिर हसौद क्षेत्र में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में सोमवार के दिन एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। इसमें एमबीए की पढ़ाई कर रहे नाइजीरिया मूल के एक नागरिक सैम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक युवक का एक विदेशी महिला से झगड़ा हुआ था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना नवा रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी की थी। सोमवार शाम करीब 7 बजे मंदिर हसौद पुलिस स्टेशन इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक युवक घायल मिला। युवक वहीं रहता था। युवक की पहचान सैम पाओर जुडे (28) के रूप में हुई। वह यूनिवर्सिटी में एमबीए के दूसरे साल का छात्र था।

इलाज के दौरान गई जान

बिल्डिंग से गिरने के बाद युवक के साथी छात्र पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से उसे नवा रायपुर की दूसरी मेडिकल फैसिलिटी में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में उसे रायपुर केमेकाहारा में शिफ्ट किया गया। यहां मंगलवार को रात 1 बजे के कुछ देर बाद चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

विदेशी महिला से हुआ था झगड़ा

पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि घटना से पहले सैम का एक विदेशी मूल की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा ने परेशान होकर अपने बॉयफ्रेंड को मौके पर बुलाया और सैम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छात्रों ने बताया कि मौके पर दूसरे युवकों को देखकर सैम घबरा गया और बिल्डिंग में अपने कमरे की तरफ ऊपर भागा। हालांकि बाद में पता चला कि वह बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घटना के बाद से संबंधित छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड मौके से फरार हो गए, हालांकि बाद में दोनों ने भिलाई में सरेंडर कर दिया। भिलाई पुलिस ने इसकी जानकारी रायपुर पुलिस को दी।

छात्रों का दुर्घटना से इनकार

इधर, मृतक युवक के साथी छात्रों ने इस घटना को दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में छात्रा भिलाई थाने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सैम को जानबूझकर बुलाया गया था। जब विवाद हुआ तो उसे यूनिवर्सिटी की चौथी मंजिल से फेंक दिया। रायपुर के एडिशनल एसपी (सिटी) लखन पाटिल ने बताया कि महिला, उसके बॉयफ्रेंड और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button