कानून व्यवस्था

MERDER; सात दिन से लापता युवक की मिली लाश , हत्या कर दफनाने की आशंका,जंगल में मिली थी जली बाईक

महासमुंद, जिले के पिथौरा तहसील मुख्यालय से बीते एक सप्ताह से लापता युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय अमित चौधरी के रूप में हुई है, जो एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार उसकी लाश पिलवापाली नदी के रेत में दफन हालत में मिली, जिसे पुलिस ने बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के दो दिन पहले उसकी मोटर साईकिल जली हाल्त में मिली थी।

जानकारी के अनुसार, 25 जुलाई की शाम को अमित चौधरी घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पिथौरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और दो दिन बाद जंगल में उसकी जली हुई बाइक बरामद की गई थी, जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, होटल स्टाफ से पूछताछ की और मोबाइल कॉल डिटेल व लोकेशन का विश्लेषण किया। जांच के दौरान अमित की लाश पिलवापाली नदी के किनारे रेत में गाड़े हुए मिली, जिसे देखकर हत्या की आशंका गहराती जा रही है।

थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”अमित चौधरी पिथौरा का रहने वाला था और निजी फाइनेंस कंपनी में बतौर फील्ड अफसर कार्यरत था। परिजनों का कहना है कि वह मेहनती और जिम्मेदार युवक था, उसका किसी से कोई विवाद नहीं था!

Related Articles

Back to top button