जिला प्रशासन
SUSPEND; स्कूल में पढाई छोड़ ऑनलाइन मार्केटिंग का काम, शिक्षक निलंबित

महासमुंद, स्कूल में पढाई छोड़कर ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करना शिक्षक को भारी पड़ गया. शिक्षा विभाग ने शिक्षक रूपानंद पटेल को निलंबित कर दिया है. शिक्षक शासकीय सेवा में रहते हुए प्राइवेट कंपनी का प्रचार कर रहे थे. इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शिक्षा विभाग ने निलंबन की कार्रवाई की है.
निलंबित शिक्षक रूपानंद पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ था. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय BEO कार्यालय सरायपाली नियत किया गया है. शिक्षक ASR ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनी का प्रसार प्रचार कर रहे थे. उसका एक वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हार पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
