Attack;न्यूयॉर्क के क्लब में फायरिंग से 11 लोगों को लगी गोली, 24 घंटे में अमेरिका में तीसरा बड़ा हमला
अमेरिका
वाशिंगटन, एजेंसी, नए साल के शुरू में ही अमेरिकी में तीन स्थानों पर हमले की सूचना है। तीनों हमलों में आतंकी एंगल से जांच की जा रही है। तीसरे हमला न्यूयॉर्क में हुआ। यहां के क्वीन्स एयर स्थित एक नाइट क्लब में फायरिंग कर दी। यहां 11 लोगों को गोली लगी है। हमलावर फरार बताया गया है।
इससे पहले साल के पहले दिन न्यू ऑरलियन्स में हुई जहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं लास वेगास में हुई जहां डोनाल्ड ट्रम्प के ऑफिस के होटल के बाहर खड़े टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ।
क्या हुआ था न्यू ऑरलियन्स और लास वेगास में
इससे पहले साल के पहले दिन अमेरिका में दो बड़ी घटनाएं हो गईं। पहली घटना न्यू ऑरलियन्स में हुई जहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य घायल हैं। बाद में हमलावर को भी मार गिराया गया।
दूसरी घटना लास वेगास में हुई जहां डोनाल्ड ट्रम्प के ऑफिस के होटल के बाहर खड़े टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ। यहां एक शख्स की मौत हो गई। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। एफबीआई को जांच सौंपी गई है।
आईएसआईएस से जुड़ा था शम्सुद्दीन जब्बार
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिका में हुए दोनों हमलों की जांच शुरू कर दी है। एफबीआई ने बताया है कि शम्सुद्दीन जब्बार अमेरिकी सेना के पूर्व जवान के रूप में की गई है।। उसने अफगानिस्तान में सेवा दी थी। उसने जिन ट्रक से लोगों को रौंदा, उस पर आईएसआईएस का झंडा था। जांच एजेंसी को आशंका है कि उसने दूसरों की सहायता से नरसंहार को अंजाम दिया हो।