विधानसभा

ASSEMBLY; बजट सत्र में हंगामे के आसार, सत्तापक्ष- विपक्ष ने लगाए 1862 सवाल

बजट सत्र

24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र

रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च 2025 तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से होगी। इस बार सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है, क्योंकि सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को घेरने की पूरी तैयारी में हैं।

विपक्ष दल कांग्रेस के विधायकों ने राज्य सरकार के पहले बजट के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठा सकता है। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, बिजली संकट, कानून व्यवस्था और केंद्रीय योजनाओं के राज्य में क्रियान्वयन जैसे मुद्दे उठाए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक 1,862 सवाल लगाए जा चुके हैं। इनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इनमें से अधिकांश सवाल ऑनलाइन माध्यम से दर्ज किए गए हैं। हालांकि, सत्र के दौरान भी सवाल दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

बजट सत्र में तीखी बहस संभव

इस बार बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की योजना बना रहा है, वहीं सत्तापक्ष अपनी योजनाओं और नीतियों को लेकर आक्रामक रहेगा।विशेष रूप से राज्य की वित्तीय स्थिति, केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाए जाने की संभावना है। जल्द ही कांग्रेस के विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी।

मोदी सरकार की गारंटी पर रहेंगी नजरें

राज्य सरकार इस बजट सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी योजनाओं से जुड़ी कई नई घोषणाएं कर सकती है। केंद्र सरकार द्वारा पहले घोषित योजनाओं को  को राज्य सरकार किस तरह से लागू करेगी, इस पर भी बजट सत्र के दौरान चर्चा होने की संभावना है।

 सरकार का दूसरा बजट

यह बजट सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य सरकार का यह दूसरा बजट होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने 9 फरवरी 2025 को पहला बजट पेश किया था, जो एक लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपये का था। यह बजट पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के बजट से 22% अधिक था।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी इस बार भी बजट पेश करेंगे। पहला बजट ‘जीवायएएन’ (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) पर केंद्रित था, जिसमें समाज के इन चार प्रमुख वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की गई थी। इस बार बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और रोजगार पर विशेष फोकस रहने की संभावना है।

नए कलेवर में आएगा बजट

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नए कलेवर में बजट आएगा। छत्तीसगढ़ को दीर्घकालिक दिशा में आगे बढ़ाने वाला बजट होगा। विकसित भारत की कल्पना के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। आने वाले साल में अच्छी तरह से जनता के जीवन में बदलाव होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button