SKYWALK; केग ने स्काई वॉक को बताया फिजूलखर्ची, सरकार मरम्मत करने तुली, 37 करोड की मंजूरी भी

रायपुर, शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नियंत्रक और महालेखा परीक्षक याने CAG की विस्फोटक रिपोर्ट पेश किया. CAG ने राजधानी रायपुर में एक बार फिर से निर्माण शुरू किए जाने की वजह से चर्चा में आए स्काई वॉक को फिजूलखर्ची बताया है. इधर राज्य सरकार इसकी मरम्मत कर इसे नए सिरे से तैयार करने आमदा है.
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में बताया गया कि स्काई वॉक के निर्माण की परियोजना को छत्तीसगढ़ शासन ने जल्दबाजी में शुरू किया था. परियोजना के लिए प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त किए बिना निर्माण के लिए टेंडर बुलाया गया था.
यही नहीं कंसल्टेंट द्वारा टेंडर के पहले चरण का काम पूरे किए बिना ही कार्यादेश जारी कर दिया गया था. इससे काम पूरा होने में बाधा उत्पन्न हुई. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्काई वॉक के ड्राइंग डिजाइन में किए गए संशोधन में परियोजना की लागत बढ़ा दी. इससे इसके पूरा होने में और देरी हुई. जिसके कारण यह योजना अधूरी रह गई. बता दें राज्य सरकार ने छह साल से बंद पडे स्काई वाक के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 37 करोड रुपये की मंजूरी भी दी है. जल्द ही इसका पुंर्निर्माण एवं मरम्मत भी शुरु हो जाएगा.