
ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर एश्ले गार्डनर अब सात जन्मों के लिए अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका राइट की हो गई हैं। गार्डनर और मोनिका शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुई यह शादी प्यार, साथ और जश्न का सच्चा प्रतिबिंब थी। मैदान पर विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाली एश्ले गार्डनर अब मोनिका के साथ शादी जिंदगी का सफर बिताने के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर एश्ले गार्डनर ने अपनी जिंदगी में नई शुरुआत की है. गार्डनर ने कल अपनी महिला मित्र से शादी रचा ली. दोनों ने पिछले साल सगाई की थी. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया की कई महिला खिलाड़ी मौजूद रहीं. दो महिलाओं की शादी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय है.आक्रामक बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन और जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहूर गार्डनर की शादी उनके पहले से ही शानदार करियर में एक खूबसूरत व्यक्तिगत अध्याय जुड़ गया है.
एशले गार्डनर और मोनिका ने अप्रैल 2024 से सगाई की थी. इस कपल ने सोशल मीडिया पर सगाई की फोटो साझा की थी. एश्ले गार्डनर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी और साथ ही पार्टनर के साथ खूबसूरत तस्वीर भी शेयर किया। स्टार महिला खिलाड़ी ने लिखा- मिस्टर एंड मिस्टर एंड मिसेज गार्डनर।
एश्ले गार्डनर ने गर्लफ्रेंड से की शादी
एश्ले गार्डनर की शानदार शादी समारोह में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ियों ने शिरकत की। इनमें किम गार्थ, बल्लेबाज एलिस विलानी, उभरती हुई स्टार फोबे लिचफील्ड और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली शामिल थीं।
WPL में गुजरात के लिए खेलती हैं गार्डनर
बता दें कि स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्ले गार्डनर महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए खेलती हैं। हाल ही में हुए WPL 2025 में गार्डनर गुजरात की कप्तान थीं। उनके नेतृत्व में टीम ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी से जलवा बिखेरते हुए स्टार क्रिकेटर ने 9 मैचों में 243 रन बनाए। बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल किया और 8 विकेट चटकाए।
एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 7 टेस्ट, 77 ODI और 96 टी20 मैच खेला है। इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार ऑलराउंडर ने 3000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 207 विकेट चटकाए हैं।