कानून व्यवस्था

CRIME;केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, खुद शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची मिनिस्टर,2 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश

एक्शन

मुम्बई,  केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री और भाजपा नेता रक्षा खडसे रविवार को दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गईं। महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाए हैं, जब उनकी नाबालिग बेटी के साथ जलगांव जिले में एक मेले में छेड़छाड़ की गई।

उन्होंने थाने के बाहर संवाददाताओं से कहा, “कोथली में हर साल शिवरात्रि के अवसर पर यात्रा का आयोजन किया जाता है। मेरी बेटी परसों इस मेले में गई थी और कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मैं शिकायत दर्ज कराने थाने आई हूं।”केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अगर मेरी अपनी बेटी सुरक्षित नहीं है, तो दूसरों की क्या हालत होगी? मैं राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करूंगी।”

रावेर सीट से तीन बार सांसद रहीं रक्षा खडसे ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि कई लड़कियां आगे आने से हिचकिचाती हैं, लेकिन हमें चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलेंगी और ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई की मांग करेंगी।

केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ और उनके बॉडीगार्ड के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में किरण माली और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है. इस मामले में बॉडीगार्ड की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कुल 7 आरोपियों के नाम दर्ज हैं, जबकि छेड़छाड़ के केस में भी 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को कोथरी गांव की यात्रा के दौरान आरोपी अनिकेत भुई, पीयूष मोरे, सोहम कोडी, अनुज पाटिल, किरण माली और सचिन पालवे ने तीन या चार लड़कियों पर अनुचित टिप्पणी की थी. डिप्टी एसपी कुषणात पाटिल ने कहा, ‘हमने छेड़छाड़, पोक्सो और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.’ उन्होंने बताया, ‘इनमें से एक आरोपी अनिकेत के ऊपर पहले भी दो-चार मामले दर्ज हुए थे. केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड के साथ मेले में हाथापाई हुई थी. उसकी भी शिकायत ली गई है और इस मामले में मामला दर्ज किया गया है.’ फिलहाल केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button