FLIGHT; डेनवर रनवे पर बोइंग 737 में लगी आग, 173 यात्रियों की निकली चीखें

न्यूयॉर्क, डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA-3023 को टेकऑफ के दौरान अचानक रोकना पड़ा गया। दरअसल, विमान के एक टायर में आग लग गई थी, जिससे अफरातफरी की स्थिति बन गई। उसके बाद यात्रियों को स्लाइड के जरिए विमान से तुरंत बाहर निकाला गया। विमान में 173 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे हुई। विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी में था। इसी दौरान उसके रियर लैंडिंग गियर के एक टायर में आग लग गई। एयरलाइन ने जानकारी दी कि विमान को तुरंत रोक दिया गया। इमरजेंसी प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए। फायर डिपार्टमेंट और एयरपोर्ट इमरजेंसी टीम ने आग को शाम 5:10 बजे तक बुझा दिया। सभी यात्रियों को बस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया।
FAA शुरू करेगा
घटना में एक यात्री को मामूली चोटें आईं, जिसे स्थानीय अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया। पांच अन्य यात्रियों को मौके पर प्राथमिक इलाज दिया गया। FAA ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। लैंडिंग गियर में खराबी के कारणों की जांच की जा रही है।
इमरजेंसी के दौरान यात्री की लापरवाही
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक यात्री को आपातकालीन स्लाइड से उतरते हुए देखा जा सकता है। वह अपने कंधे पर बच्चे को लटकाए हुए था। उसके साथ में सामान भी खींच रहा था। इस हरकत पर लोगों ने उसकी कड़ी आलोचना की, क्योंकि आपातकालीन निकासी के दौरान सामान ले जाना प्रतिबंध होता है।
पांच महीने में दूसरी घटना
गौरतलब है कि पिछले पांच महीनों में यह दूसरी घटना है, जब डेनवर एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में आग लगी है। इससे पहले मार्च में एक Boeing 737-800 विमान में भी आग की घटना हुई थी, जिससे एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं