Business

TARIFF;’किसी को भी नहीं छोड़ेंगे,भारत हो या चीन…’,डोनाल्ड ट्रंप ने दी टैरिफ लगाने की धमकी

टैरिफ

0 ट्रंप बोले- भारत में टैरिफ बहुत अधिक, भारत में व्यापार करना बेहद मुश्किल

    वाशिंगटन, एजेंसी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही भारत और चीन समेत दुनियाभर के देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने की धमकी है। ट्रंप ने खुलकर कहा कि अमेरिका इन देशों पर जैसा को तैसा की तर्ज पर टैरिफ लगाएगा।

    हाल ही में पीएम मोदी ने अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के साथ व्यापार, रक्षा समेत टैरिफ के मुद्दे पर बात की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने ताजा टिप्पणी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है।

    हम निष्पक्ष होना चाहते है

    शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भी वही शुल्क लगाएगा, जो ये देश अमेरिकी वस्तुओं पर लगाते हैं। हम जल्द ही रिसिप्रोकल टैरिफ का एलान करेंगे। ट्रंप ने कहा कि वे हम पर शुल्क लगाते हैं। हम उन पर शुल्क लगाएंगे। हम निष्पक्ष होना चाहते हैं। कोई भी कंपनी या देश जैसे कि भारत और चीन जो भी शुल्क लगाते हैं, वहीं हम भी लगाएंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि हमने ऐसा कभी नहीं किया। कोविड महामारी से पहले हम ऐसा करना चाहते थे।

    भारत में टैरिफ अधिक: ट्रंप

    पीएम मोदी के साथ वाशिंगटन में द्विपक्षीय बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की टैरिफ नीति का जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि भारत में टैरिफ सबसे अधिक है। वहां व्यापार करना कठिन है। ट्रंप कई और मौकों पर भी भारत को टैरिफ किंग कह चुके हैं।

    भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल

    डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान तब दिया जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के बारे में पूछा गया। ट्रंप ने कहा कि वे मिले। मुझे लगता है कि वे भारत में व्यापार करना चाहते हैं। मगर टैरिफ के कारण भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है। वहां टैरिफ सबसे अधिक हैं। व्यापार करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि उन्होंने शायद इसलिए मुलाकात की, क्योंकि वे एक कंपनी चला रहे हैं।

    ट्रंप ने फिर किया हार्ले डेविडसन का जिक्र

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार्ले डेविडसन का मामला भुला नहीं पा रहे हैं। कई बार इसका जिक्र कर चुके हैं। भारत में हार्ले डेविडसन को भारी टैरिफ का सामना करना पड़ा था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को अत्यधिक आयात शुल्क से बचने के लिए विदेश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने को मजबूर किया जाता है। ट्रंप ने कहा कि भारत इस मामले में सबसे ऊपर है। कुछ छोटे देश हैं जो वास्तव में इससे भी अधिक हैं। मगर भारत बहुत अधिक टैरिफ लगाता है। मुझे याद है कि हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटर बाइक नहीं बेच पा रही थी। इसकी वजह यह थी कि भारत में टैरिफ बहुत था। हार्ले डेविडसन को विनिर्माण इकाई लगाने पर मजबूर होना पड़ा था।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button