Travel

TURISM; उज्जैन-काशी की तर्ज पर विकसित होगा राजिम, बनेगा कारिडोर, बृजमोहन ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से राशि स्वीकृत करने का किया अनुरोध

रायपुर,  मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर और उत्तर प्रदेश के काशी में स्थित विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर अब राजिम का भी विकास होगा। दोनों शहरों के तीर्थ की भांति यहां भी कारिडोर का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर इस कार्य के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और विकास के लिए केंद्रीय बजट से राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। साथ ही पुरखौती मुक्तांगन में कन्वेन्शन सेंटर बनाने के लिए केंद्र से सहयोग मांगा।

मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि 5 शक्ति पीठों का विकास किया जाएगा और साथ ही हमने दंतेश्वरी माता मंदिर सहित और कई मंदिरों को विकसित करने की बातचीत भी की हुई है। सकारात्मक आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button