RAPE; इलाज के बहाने महिला से रेप करने वाला पास्टर गिरफ्तार, भागने की फिराक में था
गिरफ्तार

बिलासपुर, तबीयत ठीक करने का झांसा देकर महिला से अनाचार करने वाले आरोपी पास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार पीडिता की अक्सर तबीयत खराब होती थी। ग्राम बुडगहन के वार्ड नंबर छह थाना बलौदा वर्तमान पता खिसोरा थाना अकलतरा निवासी अशोक श्रीवास से मुलाकात होने पर तबीयत ठीक हो जाएगा बोलकर कर पीड़िता को अपने घर ले गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती अनाचार किया।

महिला की रिपोर्ट पर अकलतरा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 506,323 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अकलतरा स्टेशन पर है और भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस पर उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह पास्टर बनकर ख़िसोरा में प्रार्थनासभा करवाता था। पुलिस ने आरोपीअशोक श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।