केंद्र सरकार

Indian Army; सेना में NEET वालों की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा कैप्टन पद पर मिलेगी नौकरी, सैलरी भी जान लें

नईदिल्ली, आर्मी में अधिकारी लेवल ऑफिसर बनकर देशसेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया अपडेट है। आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेस (AFMS) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के रूप में डेंटल सर्जन की सीधी भर्ती निकाली है। वो भी बिना किसी लिखित परीक्षा के। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन 18 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं। आपको कैप्टन रैंक पर काम करने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आखिरी तारीख 18 सितंबर 2025 तक या इससे पहले कभी भी आधिकारिक वेबसाइट join.afms.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आर्मी डेंटल सर्जन भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

भर्तीजानकारी
पद का नामडेंटल सर्जन (सिविलियन)
संगठनआर्मी डेंटल (कॉर्प्स शॉर्ट सर्विस कमीशन)
ऑफिशियल वेबसाइटjoin.afms.gov.in/joinindianarmy.nic
आवेदन शुरू18 अगस्त 2025
आवेदन की आखिरी तारीख17 सितंबर 2025
वैकेंसी30
आयुसीमाअधिकतम उम्र 45 वर्ष
चयन प्रक्रियास्क्रीनिंग, इंटरव्यू, मेडिकल एग्जामिनेशन (बिना लिखित परीक्षा)
हाइटपुरुष 157 सेमी, महिला 152 सेमी
रैंक कौन सी मिलेगी?कैप्टन
सैलरीलेवल-10 B (61,300-1,20,900) रुपये तक
आवेदन शुल्क200 रुपये
भर्ती का नोटिफिकेशन PDF
AFMS Army Dental Surgeons Recruitment 2025 PDF

AFMS डेंटल सर्जन के लिए योग्यता

आर्मी डेंटल कॉर्प्स शॉर्ट सर्विस कमीशन की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज विश्वविद्यालय से BDS/MDS की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों का डेंटल प्रैक्टिश्नर के तौर पर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है। अभ्यर्थियों के बीडीएस फाइनल ईयर में सभी विषयों में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए/ एमडीएस की डिग्री और एक साल की इंटर्नशिप 30 जून 2025 तक पूरी की होनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल परीक्षा एनईईटी (एमडीएस)-2025 भी पास की हो। इसी के आधार पर आपकी स्क्रीनिंग होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

इस नई भर्ती  में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष तक होनी चाहिए। इसकी गणना 31 दिसंबर 2052। आर्मी डेंटल कॉर्प्स की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10वीं/एसएसएलसी/आईसीएसई सर्टिफिकेट/जन्म प्रमाण पत्र, नीट एमडीएस 2025 एडमिट कार्ड, नीट एमडीएस 2025 स्कोर कार्ड, बीडीएस मार्कशीट, बीडीएस/एमडीएस प्रोविजनल सर्टिफिकेट/डिग्री सर्टिफिकेट, कंपल्सरी रोटेटरी इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, परमानेंट/प्रोविजनल स्टेट डेंटल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, वैलिड पासपोर्ट, नेशनलिटी सर्टिफिकेट,डॉमिसाइल सर्टिफिकेट,वोटर आईडी कार्ड/ एमओसी,फोटो ग्राफ आदि की जरूरत पड़ेगी।

अप्लाई कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट join.afms.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए अपना नाम, पिता का नाम, जेंडर, योग्यता, क्वालिफिकेशन, जन्मतिथि, आधार नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर की जानकारी आपको भरनी होगी।
  • अब अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें और फॉर्म में मांगी बाकी की जानकारी भी स्टेप बाय स्टेप भर दें।
  • जरूरी दस्तावेजों के साथ फोटो, हस्ताक्षर भी सही साइज में अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें। प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी AFMS की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button