राज्यशासन

भिखारी मुक्‍त बनने जा रहा राजधानी भुवनेश्‍वर; सड़क पर दिखने मात्र से उठाकर ले जाएगी BMC

भुवनेश्वर, भुवनेश्वर भिखारियों से मुक्त होगा। भिखारी अब सड़क किनारे या मंदिरों के सामने भीख नहीं मांग सकते क्योंकि बीएमसी ने भुवनेश्वर में रहने वाले भिखारियों को पकड़कर पुनर्वास केंद्र में रखने का निर्णय लिया है। बीएमसी आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीएमसी ने यह फैसला किया।

पुनर्वास केंद्रों में रखे जाएंगे भिखारी

बीएमसी ने भिखारियों को सड़क या मंदिर के आसपास देखते ही उन्हें पकड़ कर पुनर्वास केंद्र में रखने का फैसला किया है।इसके लिए तीन विशेष दस्ता बनाया गया है, जो राजधानी के तीन जोन का दौरा करेंगे और भिखारियों पर नजर रखेंगे। उन्हें बीएमसी के तहत आने वाले पांच भिखारी पुनर्वास केंद्रों में रखा जाएगा। बीएमसी ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि पूजा से पहले आगंतुकों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

कई भिखारियों के परिवार से भी किया गया संपर्क

मिली जानकारी के मुताबिक, रंग बाजार, अंधारुआ, नीलाद्री विहार, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी जैसे इलाकों में भिखारी पुनर्वास केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में 100 भिखारियों को रखने की क्षमता है। कुछ भिखारियों के परिवारों से संपर्क किया गया है और उन्हें उनके घर पर छोड़ दिया गया है। बीएमसी ने कहा कि अगर कोई परिवार घर पर छोड़े गए भिखारी को फिर से भीख मांगने के लिए भेजता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button