भोपाल आने-जाने के लिए 26 से रोजाना मिलेगी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट
रायपुर, छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए एक और राहत की खबर है कि भोपाल से आने-जाने के लिए 26 मार्च से रोजाना फ्लाइट मिलेगी। अभी तक रायपुर से भोपाल के लिए हफ्ते में चार ही दिन की उड़ान है। इसलिए पूरे हफ्ते उड़ान नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी होती है। हफ्ते के चारों दिन फ्लाइट लगभग फुल रहती है। यही वजह है कि इसका किराया भी कम नहीं हो रहा है।
नई जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस का विमान 26 मार्च से रोज शाम 5.25 को भोपाल से उड़ान भरकर शाम 6.55 को रायपुर पहुंचेगा। यही फ्लाइट रायपुर से शाम 7.20 को उड़कर रात 8.50 को भोपाल पहुंचेगी। ट्रैवल्स एजेंसियों के अनुसार अभी भोपाल से रायपुर आने के लिए किराया 4000 से 4500 और रायपुर से भोपाल जाने के लिए 5000 से 5500 लग रहा है। इधर दूसरी ओर समर सीजन शुरू होने के साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। कोरोना से पहले हर हफ्ते 50 हजार से ज्यादा यात्री रायपुर विमानतल से सफर करते थे, लेकिन कोरोना के समय यात्रियों की संख्या घटकर 20 हजार से भी कम हो गई थी। अब स्थिति सामान्य होने के बाद से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।