कानून व्यवस्था

शराब घोटाला; अनवर, पप्पू और नितेश के खिलाफ वारंट जारी, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

रायपुर, करोड़ों के शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर,पप्पू ढिल्लन और नितेश पुरोहित के खिलाफ विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।कोर्ट के इस फैसले से अब तीनों आरोपितों की फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

दरअसल पिछले दिनों अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी की अंतरिम और नियमित जमानत हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। इसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया था। इस वारंट को लेकर आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने कोर्ट में आवेदन पेशकर कहा था कि स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से वे उपस्थित नहीं हो सकते।

शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने इसकी सुनवाई करते हुए देर शाम को अनवर ढेबर,पप्पू ढिल्लन और नितेश पुरोहित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश सुनाया।

Related Articles

Back to top button