Games

संजू सैमसन और हेटमायर की ताबडतोड बल्लेबाजी से राजस्थान की गुजरात पर पहली जीत

अहमदाबाद, कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की तूफानी अर्धशतकों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस पर पहली जीत दर्ज की है। टीम ने यह अति रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया। यह राजस्थान की मौजूदा सीजन की चौथी जीत है। टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। उसके नाम 8 अंक हैं, जबकि गुजरात के खाते में 6 अंक हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 178 रन के टारगेट को राजस्थान के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया। इससे पहले, गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। हेटमायर ने टीम को छक्के के साथ जिताया। उन्होंने कुल 5 छक्के जमाए।

आखिरी 9 ओवर में बने 117 रन
178 के जवाब में राजस्थान की शुरुआत धीमी रही। टीम ने पावरप्ले में महज 26 रन बनाने में यशस्वी जायसवाल (1 रन) और जोस बटलर (0 रन) के विकेट गंवा दिए थे। 11 ओवर के बाद स्कोरबार्ड में टीम के 62 रन ही थे और चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में संजू सैमसन और शिमोरन हेटमायर ने मैच जिताऊ पारियां खेलीं। संजू ने 32 बॉल पर 60 और हेटमायर ने 26 बॉल पर 56 रन का योगदान दिया।

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और राशिद खान ने दो विकेट लिए। इससे पहले, गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 34 बॉल पर 45, मिलर ने 30 बॉल पर 46 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28, अभिनव मनोहर ने 13 बॉल पर 27 और साई सुदर्शन ने 19 बॉल पर 20 रन बनाए। संदीप शर्मा को दो विकेट मिले। 

मैच के टर्निंग पॉइंट

  • संजू सैमसन के रशिद को 3 छक्के संजू सेमसन ने रशिद खान के ओवर 3 लगातार छक्के लगाए और चेज का मोमेंटम सेट किया। 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर यह शॉट लगे। इस ओवर से पहले रन रेट 14 का था जो बाद में 13 का हो गया।
  • अलजारी जोसेफ का ओवर 16वें ओवर से पहले 12.8 के रन रेट की जरूरत थी। जोसेफ के ओवर में हेटमायर और जुरेल ने मिल कर 20 रन जोड़े और आस्किंग रनरेट 11 का कर दिया।
  • पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी राजस्थान ने पहली पारी में गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। टीम ने पॉवरप्ले में ही दो विकेट चटक लिए। इससे गुजरात शुरुआत में ही दबाव में आ गया। गुजरात ने बनाए 177 रन, फिफ्टी चूके मिलर और गिल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। टाइटंस के लिए पहले तो ओपनर शुभमन गिल ने 34 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। आखिरी में डेविड मिलर ने 30 बॉल पर 46 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 20 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने दो, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट लिए। गुजरात से एक भी फिफ्टी नहीं आई टाइटंस के लिए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 46, जबकि शुभमन गिल ने 45, साई सुदर्शन ने 20, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए। राहुल तेवतिया एक रन बनाकर नॉटआउट रहे और राशिद खान एक रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button